Search

March 15, 2025 4:25 am

हत्या, लूट व डकैती सहित कई कांडों में वांछित दिलीप टुडू गिरफ्तार

कोयला डंपरों से डीजल चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा,दो फरार

पुलिस ने दिलिप को लिट्टीपाड़ा से किया था गिरफ्तार।

अमर भगत

पाकुड़: पाकुड़ जिले की अमड़ापाड़ा पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि कोयला ढुलाई करने वाले डंपरों से चोरी छुपे डीजल निकालकर बेचने वाले पप्पू कुमार को पुलिस ने रंगे हाथों 80 लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार किया है।पप्पू कुमार दो अन्य लोगों के साथ चोरी का डीजल खरीदने में संलिप्त था। पुलिस को देखते ही दोनों चोर मौके से भाग खड़े हुए। लेकिन, मौके से पुलिस को चोरी के डीजल के अलावे पाइप, रेंच व अन्य सामानों की बरामदगी की गई है।

वहीं, अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 52/22 का प्राथमिक अभियुक्त दिलीप टुडू को भी पुलिस ने अलुबेड़ा पंचायत अंतर्गत लिट्टीपाड़ा से गिरफ्तार किया है। दिलीप टुडू डकैती जैसे संगीन अपराध का वांछित अभियुक्त था जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस को उसके आने की सूचना मिली और उसे धर दबोचा। एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में दिलीप टुडू को पकड़ा गया है जो सराहनीय है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर