सुदीप कुमार त्रिवेदी
लिट्टीपाड़ा मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद पहाड़िया के नेतृत्व में बुथ नंबर 41,27 पर श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाया गया, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व पाकुड़ जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू शामिल हुए,मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया,मौके पर भाजपा नेता मुर्मू जी ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रहित के लड़ाई लड़ी और भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने का कार्य किया,देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को इसी रास्ता में चलना है,मुर्मू जी ने कहा आने वाला विधानसभा चुनाव में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी को जिताने का कार्य कीजिए इस क्षेत्र का विकास ही विकास होगा,ओर आमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत मंडल अध्यक्ष आशीष हेमब्रॉम के नेतृत्व में बुथ नंबर 215,216 श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाया गया उपरांत पौधा रोपण किया गया मौके पर महामंत्री बिहारी मरांडी,सक्रिय सदस्य निर्मल टुडू,लखींद्र मिर्धा,महादेव मिर्धा,अरबेट मरांडी,घनश्याम सहा,जुगल पहाड़िया, डब्लू पहाड़िया,निर्मल पहाड़िया, समयेप पहाड़िया,अनिता मुर्मू,चने मरांडी,श्रीनाथ मरांडी,सुनीता पहाड़ी,मंजू मालतो,मरंगमय मरांडी,तलामय मरांडी आदि मौजूद रहे

