द्वितीय विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर मतदाता निबंधन कैंप का किया गया आयोजन।
राजकुमार भगत
आयोजित कैम्प में उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा बताया गया कि जिनका 01 जुलाई 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो गया है परन्तु मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो पाया है वे फॉर्म 6 जरूर भरें। इस कैंप में ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में फार्म अप्लाई कराया जाएगा, फार्म अप्लाई करने के बाद एक सप्ताह में आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा ताकि विधानसभा सभा के चुनाव में नये मतदाता मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भागीदारी निभा सकें। उन्होंने सभी युवा मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लाए गए विभिन्न तरह के एप जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं, उसके बारे में जानकारी दी गई। खासकर वोटर हेल्पलाइन एप, केवाईसी एप की जानकारी दी गई।
मौके पर एसएमपीओ पवन कुमार, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रशासक निखिल चंद्रा, छात्र-छात्राएं समेत अन्य उपस्थित थे।
