सुदीप कुमार त्रिवेदी
पाकुड़ शहर के शांति मेडिकल स्टोर के गल्ले से पैसा चोरी करने के आरोप में दवा दुकान के मालिक ने कथित चोर को पकड़ कर नगर थाने को सुपुर्द किया । मामले को पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 158 /2024 दिनांक 5. 7.2024 धारा 303(2) बीएनएस के रूप में दर्ज कर लिया गया है । प्राथमिक अभियुक्त विशाल मंडल पे स्वर्गीय सपिल मंडल सकीं बागानपड़ा थाना नगर जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया है ।