Search

March 15, 2025 5:37 am

पल्स पोलियो अभियान को लेकर चिकित्सा प्रभारी की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक की गई।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड सभागार में सोमवार को 25 से 27 अगस्त तक पल्स पोलियो अभियान को लेकर पाकुड़िया चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर भरत भूषण भगत की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमे पल्स पोलियो कार्यक्रम अभियान को लेकर अभियान की सफलता के लिये विभिन्न प्रस्ताव पारित भी किए गए। बैठक में एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ डॉ सीरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को पल्स पोलियो टीकाकरण प्रखंड के सभी सेंटर में दिया जाएगा। एवं 26 और 27 अगस्त को डोर टू डोर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जाकर दवा पिलाया जाएगा।वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि प्रखंड में 32 सुपरवाइजर 13 सब डिपू एवं 139 बुथ बनाये गए हैं जिसमें 0 से 5 साल तक के 18168 हजार बच्चों को सत प्रतिसत पल्स पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं डॉ सीरीश कुमार ने बैठक में लोगों में जागरूकता हेतु शिक्षा, समाज कल्याण साहित विभिन्न विभाग में अपने अस्तर से प्रचार प्रसार करने को लेकर भी सहयोग की अपेक्षा किया। मौक़े पर शिक्षा विभाग के बीपीओ उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी , जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर