Search

March 15, 2025 12:15 am

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 68 हजार 334 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य, 31 अगस्त तक आवेदन की अंतिम तिथि

उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक, बैंकों को शत-प्रतिशत किसानों को योजना से जोड़ने का निर्देश

राजकुमार भगत

पाकुड़: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी बैकर्स के साथ बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है और एक रुपये टोकन मनी देकर किसान बीमा योजना में अपना निबंधन प्रज्ञा केंद्र के जरिए कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। अगहनी धान और भदई मक्के की खेती करने वाले किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। उपायुक्त ने बैंक के प्रतिनिधियों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत किसानों को बीमा योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 68 हजार 334 किसानों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि 30 अगस्त तक ब्रांच वाईज प्रगति प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर