प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का करें निवारण एक भी दोषी बचने ना पाए : एसपी
राजकुमार भगत
पाकुड़। वुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार पाकुड़ की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें थाना,ओपी प्रभारी,संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने 10.सितंबर को आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान प्राप्त सभी 86 आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर जांचोपरांत एक सप्ताह के अन्दर उचित कारवाई करने का आदेश संबंधित थाना, ओपी प्रभारी को दिया ।अमजनो से वॉट्सएप- ईमेल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायत के त्वरित निराकरण करने हेतू पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक(मु.) के नेतृत्व में जन शिकायत कोषांग का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना में आने वाले शिकायतकर्ता को बिना परेशान किए उनकी समस्या को प्रथमिकता के आधार पर सुनने एवं जांचोपरांत त्वरित निराकरण करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावे माह अगस्त 2024 में प्रतिवेदित सभी कांडो का विस्तृत समीक्षोप्रांत लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन करने, अवैध कोयला/ बालु/पत्थर के उत्खनन/परिवहन/भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाने । अतिरिक्त पटरा/एंगल लगाकर एवं बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के संचालित खनिज मालवाहक वाहनो को जप्त करने,थाना क्षेत्र के उपद्रवियों/आदतन शरारती तत्वों/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कारवाई करने , लूट/डकैती/चोरी/छिनतई जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने, लंबित वारंट/कुर्की का निष्पादन करने का आदेश दिया ।
आगामी विधान सभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों जायजा लेने ,अंतरराज्य/अंतरजिला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच चलाने का निर्देश दिया ।
