Search

July 29, 2025 3:44 pm

फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन में पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎।

अब्दुल अंसारी

पाकुडिया:- प्रखंड के महुलपहाड़ी पंचायत‎ में सिद्धो-कान्हू फुटबॉल क्लब तिलबड़िया के तरफ से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एवन एक्सप्रेस कालीजोर की टीम ने बाजी मार ली। विजेता टीम के सदस्यों को मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे‎ महेशपुर के लोकप्रिय‎ विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी जी के द्वारा विजेता ट्रॉफी एंव नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
पाकुडिया प्रखंड के तिलबेड़िया गांव में खेले जा रहे फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया टूर्नामेंट में कुल सौलह टीमों ने भाग लिया था। फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथियों के तौर पर पहुंचे विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी जी ने मैच में दोनों टीमों के सदस्यों से परिचय जानने के बाद एवन एक्सप्रेस कालीजोर और एफसी स्कूल टोला लेदापाड़ा के मध्य टॉस फेक कर और फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ कराया। मैच बड़ा ही रोमांचक रहा जिसमें कालीजोर ने लेदापाड़ा को एक गोल से हरा कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया।

मुख्य अतिथि विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने विजेता टीम के सदस्यों को ट्राफी व नगद तथा उपविजेता टीम के सदस्यों को भी ट्राफी व नगद देकर सम्मानित किया साथ ही फाईनल प्रतियोगिता में उपस्थित‎ खेल प्रेमी को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन इस क्षेत्र में होना अपने आप में गर्व की बात है ऐसे टुर्नामेंट का आयोजन‎ हर वर्ष किया जाना चाहिए। तकि सुदुर गाँव देहात क्षेत्रों में खेल के प्रति छुपी प्रतिभा को निकालने का और निखरने का मौका मिल सकेगा और आगे चल कर झारखंड का नाम ऊंचा कर सके। इस दिशा में झारखंड की लोकप्रिय‎ महागठबंधन सरकार भी कार्य‎ कर रही है इसके लिए‎ हर जिला मे खेल पदाधिकारीओं का नियुक्ति भी किया गया है। इससे पहले आयोजन‎ स्थल पहुंचे‎ मुख्य अतिथि का आयोजनकर्ता द्वारा‎ पारंपारिक आदिवासी रितिरिवाज से भव्य स्वागत किया गया। मौके पर प्रखंड सचिव मईनुद्दीन अंसारी,छोटू भगत,हरदेव साह,क्लब के अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान नागेश्वर हाँसदा,क्लब के सचिव परमजीत मरांडी सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता‎ एंव सैकड़ों‎ खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand