राजकुमार भगत
पाकुड़ । बुधवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा को लेकर विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में दीपावली एवं छठ महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं उनके लंबे वनवास के बाद अयोध्या आगमन को नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति की गई।विद्यालय के अन्य बच्चों द्वारा नृत्य एवं लघु नाटिका के माध्यम से जहां भारतीय संस्कृति को सहजने और प्रसारित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया ।छठ महोत्सव के माध्यम से बच्चों को भावनात्मक जुड़ाव और इस महापर्व से जुड़ी छोटी से छोटी विधि विधान को आकर्षक छवि के रूप में प्रस्तुत किया गया ताकि भारतीय संस्कृति की निरंतरता को बरकरार रखा जा सके। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि दीपावली हमे अंधकार से प्रकाश की ओर उन्मुख होने, अज्ञानता को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश फैलाने तथा सदैव इसकी ज्योति बढ़ाने जैसे हितकारी कार्य करने की सीख देता है। उन्होंने बच्चों से दीपावली एवं महापर्व छठ को सौहार्दपूर्ण एवं वैज्ञानिक तरीके से मनाने की अपील की।वर्ग दशम की एक छात्रा तृषा कुमारी द्वारा लोक एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए छठ व्रतियों का आकर्षक स्वरूप धारण कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।