अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया क्रिकेट क्लब की ओर से राजकियकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में पाकुड़िया प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट मैच का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि क्रिकेट प्रेमी सह समाजसेवी गोपाल भगत एवं गुड्डू भगत द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं बल्ला चला कर प्रारंभ किया गया ।समाजसेवी गोपाल भगत ने क्रिकेट क्लब के सदस्यों एवं क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्रिकेट जगत में झारखंड के महेंद्र सिंह धोनी देश विदेश में नाम कर रहे हैं आप सभी खेल भावना से खेल कर क्रिकेट जगत में आगे जाकर महेंद्र सिंह धोनी बन सकते हैं सहित अन्य बातें कहा। वहीं पी पी एल सीजन 2 का उद्घाटन मैच में टीम अवेंजर बनाम पाकुड़िया स्ट्राइकर के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पाकुड़िया स्ट्राइकर की टीम ने 8 वीकेट के नुकसान पर 86 बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम अवेंजर की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए।इसी के साथ ही लीग मैच टीम अवेंजर बढ़त बना लिया। क्रिकेट क्लब के कोषाध्यक्ष नितेश यादव ने बताया कि यह पी पी एल सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 10 नवंबर फाइनल होगा यह पूरा टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच खेला जाएगा।टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 21 हजार , द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार के अलावे कप देकर सम्मानित किया जाएगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट सभी क्लब के सदस्यों के सहभागिता से प्रति वर्ष किया जाता है। मौके पर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष भवेश मंडल,सचिव अंकित भगत, अमित साहनी, साहिल अंसारी, सुभाष कुमार, अनूप कुमार, सुनित जायसवाल, क्लब के अन्य सदस्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।