Search

March 15, 2025 12:18 am

कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम ने चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान

राजकुमार भगत

पाकुड़ । प्रखंड अंतर्गत नोरोतमपुर , लोखिनारनपुर तरनागर,रामचंद्रपुर , फारसा, भाबानिपुर , इंटूमोड़ ग्राम का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम ने 20 नवंबर को ईवीम क्रमांक 2 के बटन हाथ छाप पर वोट कर के भारी मतों से विजय दिलाने की जनता से की अपील । निसात आलम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गठबंधन सरकार के द्वारा किए गए उपलब्धियां के बारे में भी चर्चा की। कहा की गठबंधन सरकार गरीब गुरबा की सरकार है और ये जनता की हित में काम करती है इसलिए सरकार ने जनता के हित में महिलाओं को दिए गए सम्मान के बारे में भी चर्चा किये। 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन का लाभ मैया सामान्य योजना 18 से 49 वर्ष की प्रत्येक महिलाओं को प्रत्येक माह मैंया सम्मान योजना के तहत ₹ 1000 के सम्मान राशि दिया जा रहा है जो पुनः गठबंधन सरकार आने पर 1000 रुपए से बढ़ा कर 2500 रुपए किया जाएगा । साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री, बिजली बिल माफी योजना, 2 लाख ₹ किसानों का ऋण माफ, अबुवा आवास योजना, राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को गठबंधन सरकार के द्वारा पूरे झारखंड में दिया गया है। ठीक उसी प्रकार इस चुनाव में जीत के बाद फिर से गठबंधन की सरकार पिछले योजनाओं से भी बेहतर योजनाएं आप सभी को लाभ के रूप में देगी। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे मुझे अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर भारी मतों से विजय बनाकर गठबंधन के हाथ को मजबूत करना है ताकि फिर से गठबंधन सरकार झारखंड में बन सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर