Search
Close this search box.

Search

November 18, 2024 12:18 am

Search
Close this search box.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को वोट के प्रति किया गया जागरूक।

राजकुमार भगत

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकता के तहत विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों एवं हाट बाजार में विशेष रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। स्वीप कोषांग पाकुड़ द्वारा अबतक पाकुड़ जिले के विभिन्न प्रखंडों के हाट बाजारों जैसे बड़कियारी, देवीनगर, महुलपहाड़ी हटिया एवं डांगापाड़ा हटिया आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण जनता को स्थानीय भाषा में कलाकारों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए 20 नवम्बर 2024 को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में आज दिनांक 14.11.2024 को हिरणपुर हटिया एवं पाकुड़िया प्रखंड के तलवा हटिया में नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर