स्वीप कार्यक्रम के तहत चितलो फार्म हटिया, विक्रमपुर हटिया में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को किया गया जागरूक।
आप भी इस चुनाव के पर्व में भागीदार बनें। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहयोगी बनें और अपने मताधिकार का करें प्रयोग।
सतनाम सिंह
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के चितलो फार्म हटिया, पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत विक्रमपुर हटिया में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आमजनों से 20 नवंबर को मतदान करने की अपील की। साथ ही बतलाया गया कि मजबूत राष्ट्र निर्माण में हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका समझकर मतदान करने जाना होगा। तभी देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकेगा। मतदाता अधिक से अधिक मतदान करके एक स्वस्थ और मजबूत जनतंत्र का निर्माण कर सकते हैं। इसके साथ ही मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। कम मतदान प्रतिशत वालें क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।