Search
Close this search box.

Search

November 17, 2024 11:52 pm

Search
Close this search box.

पाकुड़ पुलिस हाई अलर्ट मोड में: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत।

सतनाम सिंह

झारखंड विधानसभा चुनाव, 2024 के मद्देनजर पाकुड़ जिले की पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पाकुड़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा एरिया डॉमिनेशन और फ्लैग मार्च किया गया है, जिससे क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों – सामान्य पाकुड़, अनुसूचित जनजाति सुरक्षित लिटीपाड़ा और महेशपुर – में अंतिम चरण के चुनाव 20 नवंबर को होंगे, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आवश्यक तैयारियां की हैं.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, मतदान के दिन और उसके आसपास के क्षेत्रों में निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो.

नागरिकों की सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार पाकुड़ ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. उन्होंने कहा है कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर