पूर्ण बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाएगी इंडिया गठबंधन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
बीजेपी के द्वारा दिखाए गए सपने मुंगेरीलाल के हसीन सपने के बराबर है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।
सतनाम सिंह
महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकुड़िया यज्ञ मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और आगे की योजनाओं के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर मैयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की जाएगी। साथ ही, प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कृषि ऋण माफी और बिजली बिल माफी की भी बात कही।
इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, युवा नेत्री उपासना मरांडी, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, कांग्रेस सचिव देवीलाल मुर्मू सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण ऐलान जिसमे,मैयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये की जाएगी, प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपये दिए जाएंगे,
कृषि ऋण माफी,बिजली बिल माफी एवं बेहतर शिक्षा एवं विकास को लेकर ब्रिज पैमाने पर किए जाएंगे काम।