Search
Close this search box.

Search

November 18, 2024 3:28 am

Search
Close this search box.

पाकुड़: अजहर इस्लाम ने विरोधियों पर साधा निशाना, हमले को लेकर बताया सत्ता का डर

बजरंग पंडित

पाकुड़। आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर शनिवार रात को कोटालपोखर में हुई पत्थरबाजी की घटना को साझा करते हुए विरोधियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे उनके चुनाव अभियान को रोकने का प्रयास करार दिया। अजहर इस्लाम ने कहा, संविधान ने हर नागरिक को चुनाव लड़ने का अधिकार दिया है। लेकिन जब से मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं, विरोधी डराने-धमकाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

कोटालपोखर में हमले को लेकर आरोप

अजहर ने बताया कि शनिवार रात जब वे बरहरवा से एक कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहे थे, तभी कोटालपोखर पुलिया के पास उनकी गाड़ी पर लगातार पत्थर और संभावता बम फेंके गए। उन्होंने कहा, दो लोग पहले से पुलिया के पास खड़े थे। उन्होंने मेरी गाड़ी पर पहला बम फेंका। इसके बाद जब गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई गई, तो दो और बम फेंके गए यह आजसू एक निजी बयान है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यह एक सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से वे निडर होकर अपने प्रचार अभियान को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, अगर जनता की सेवा करते हुए मेरी जान भी चली जाए, तो मुझे कोई परवाह नहीं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर भरोसा

घटना के बाद अजहर इस्लाम ने पाकुड़ एसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी। एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अजहर ने एसपी के त्वरित सहयोग की सराहना की।

विरोधियों पर लगाए गंभीर आरोप

अजहर इस्लाम ने कहा कि विरोधी इस बार चुनावी हार से घबराए हुए हैं। “मुझे, मेरे पिता, और मेरे भाई को झूठे केस में फंसाया गया। मेरे कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए। लेकिन मैंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि हर हरकत का जवाब संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से देना है।”

20 नवंबर को ‘वोट की चोट’ से जवाब देने की अपील

अजहर इस्लाम ने जनता से अपील की कि 20 नवंबर को मतदान के जरिए विरोधियों को करारा जवाब दें। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी, और इसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का अहम योगदान होगा।

पार्टी नेताओं ने दिया समर्थन

इस मौके पर भाजपा नेता अनुग्रहित प्रसाद साह, हिसाबी रॉय, भाष्कर पाण्डेय, आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, और सबरी पोल ने भी अजहर इस्लाम का समर्थन किया। सभी नेताओं ने एकजुट होकर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की अपील की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर