Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 12:55 am

Search
Close this search box.

सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने माइक्रो ऑब्जर्वर की ब्रीफिंग में दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

बजरंग पंडित

मतदान के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका की जानकारी देने समाहरणालय सभागार में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। सामान्य प्रेक्षक पाकुड़ युगल किशोर पंत, सामान्य प्रेक्षक महेशपुर ए० शंभुगा सुंदरम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त ब्रीफिंग में शामिल हुए। सामान्य प्रेक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए संवेदनशीलता और गंभीरतापूर्वक दी गई जिम्मेदारियों के निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी संशय के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। किसी प्रकार की शंका हो, तो अधिकारी से जानकारी लेकर समाधान जरूर कर लें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि संबंधित मतदान केन्द्र की संपूर्ण जिम्मेदारी माइक्रो ऑब्जर्वर की होगी। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान आता हो, तो तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचना देंगे। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं में दी जाने वाली फीडबैक रिपोर्ट से अवगत कराया। साथ ही विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता बताकर संधारित करने के संबंध में जानकारी दी तथा सफलतापूर्वक मतदान संपादन को लेकर दिशा निर्देश दिए। ब्रीफिंग में माइक्रो आब्जर्वर को मतदान दिवस पर आवश्यक तैयारी, ईवीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र, लेखा, मॉक पोल, वीवीपैट में कम से कम 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के बाद सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही आदि प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। जबकि उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर