Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:08 am

Search
Close this search box.

महेशपुर में अवैध लॉटरी का गोरखधंधा जोरों पर, जिम्मेदार मौन।

राजनीतिक संरक्षण के कारण खुलेआम चल रहा अवैध कारोबार, एसडीपीओ ने कार्रवाई का दिया आश्वासन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के खिलाफ कई बार कार्रवाई तो हुआ लेकिन करवाई के बाद भी अवैध लॉटरी चलाने वाले सरगना पुलिस की पकड़ से दूर हैं।उस वक्त लोगों ने भी अंदेशा जताया था कि हो सकता है राजनीतिक दबाव के कारण इस पर आगे की कार्रवाई ठंडे बस्ते में ना डाल दिया जाए। सूत्रों के अनुसार राजनीतिक संरक्षण का ही नतीजा है कि क्षेत्र में तेजी के साथ अवैध नकली लॉटरी का गोरखधंधा छा गया। बताया जा रहा है कि अब इस गोरखधंधे से जुड़े कारोबारियों की संख्या भी बढ़ गई है।लोगों का कहना है कि इस गोरखधंधे की दलदल में फंसकर युवा वर्ग अपना भविष्य अंधकारमय बना रहे हैं।गरीब मजदूरों की खून-पसीने की कमाई रातों-रात लखपति बनने की लालच में स्वाहा हो रही है।अवैध नकली लॉटरी के चंगुल में फंसकर युवा वर्ग के अलावा दिहाड़ी मजदूर, दुकानदार, ऑटो चालक, सब्जी बिक्रेता आदि अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं।लोगों का कहना है कि क्या पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर नहीं है कि लोग इस काले कारनामे की दलदल में फंस रहे हैं।

गांव-गांव तक पहुंची अवैध लॉटरी

महेशपुर थाना क्षेत्र में अबैध रूप से चल रहा लॉटरी का गैरकानूनी धंधा अब सुदूरवर्ती गांव तक भी पहुंच गया है। चौक-चौराहों में तो लॉटरी बेचा जाना अब आम बात है। अम्बेडकर चौक,छूटा चौक,डिस्को मोड़ ,लखीपुर मोड़ आदि स्थानों में अवैध व नकली लॉटरी जगह-जगह मिलता है। वहीं गांव-गांव में नकली लॉटरी पहुंचने लगी है। महेशपुर थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी से जुड़े लोगों को पुलिस-प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है। अवैध कारोबार के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण गोरखधंधा चलाने वाले कारोबारियों के हौसले परवान पर हैं। बताया जा रहा है कि लॉटरी के इस अवैध धंधे में बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं की भी संलिप्तता है। जिसके कारण इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है।

बीर, मीर एवं कई लॉटरी माफिया है जिनकी थाना क्षेत्र में खूब चल रहा है नकली लॉटरी का कारोबार

महेशपुर थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के खिलाफ की कार्रवाई को लेकर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, राजनीतिक दलों के नेता चुप क्यों हैं।समाज को दीमक की तरह खोखला करते इस काले कारोबार को बंद कराने के लिए आवाज बुलंद क्यों नहीं करते हैं. क्षेत्र के लोग पूछते हैं कि क्या अवैध व नकली लॉटरी से क्षेत्र के युवाओं का विकास संभव है।इसके पीछे का राज क्या है।जनता जानना चाहती है कि क्या उनकी भी संलिप्तता इस गोरखधंधे में तो नहीं है।लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण ही चौक-चौराहों पर चाय की दुकान, होटल,सैलून आदि स्थानों में अवैध नकली लॉटरी का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है।

एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा है कि अवैध लॉटरी का कारोबार प्रखंड में नहीं चलने देंगे जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर