पाकुड़ में 20 ,महेशपुर में 16,तथा लिट्टीपाड़ा में 14 राउंड में होगी गिनती
राजकुमार भगत
पाकुड़। पाकुड़ महेशपुर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद 40 प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम में कैद है। इनमें से आज लिट्टीपाड़ा महेशपुर एवं पाकुड़ के तीन प्रत्याशियों का किस्मत खुलने वाला है। समय की प्रतीक्षा कीजिए । आज सब कुछ साफ हो जाएगा। बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया ईवीएम पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा से लैस है। सभी ईवीएम को तीन लेयरो से लैस कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। प्रथम लेयर में पाकुड़ जिला बल एक प्लाटून यानी कि 20 सुरक्षा बोलो को तैनात किया गया है। द्वितीय लेयर में इको एजेंसी का एक प्लाटून अर्थात 20 जवानों को तैनात किया गया है जबकि तीसरे लेयर में बीएसएफ के एक कंपनी की सुरक्षा में तैनात है। इनके साथ एक सहायक और अवर निरीक्षक इको एजेंसी के प्लाटून के साथ दो एस आई तथा बीएसएफ का कंपनी कमांडर भी निगरानी का जिम्मा सौपा गया है। उपायुक्त मनीष कुमार एवं एसपी प्रभात कुमार सभी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। शनिवार 23 नवंबर को आज कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों विधानसभा लिट्टीपाड़ा महेशपुर एवं पाकुड़ की गिनती प्रारंभ होगी।
लिट्टीपाड़ा में 20 टेबल में 14 राउंड की गिनती होगी।
पाकुड़ में 22 टेबल में 20 राउंड की गिनती होगी।
महेशपुर में 20 टेबल में 16 राउंड में गिनती होगी।
सभी की व्यवस्था अलग-अलग की गई है ताकि गिनती में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। पूरी पारदर्शिता के साथ गिनती होगी। गिनती की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। विद्युत व्यवस्था हो या भोजन व्यवस्था या फिर जल व्यवस्था सभी दुरुस्त कर लिया गया है। नियत समय पर सभी कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच अपने-अपने गंतव्य स्थान पर कमान संभाल लेंगे। इस दौरान बिना पास के या अनुमति के कोई भी व्यक्ति स्ट्रांग रूम के आसपास नहीं जा सकेगा। समय-समय पर आवश्यक जानकारी देने के लिए लोडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा। सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।