प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के करियोडीह करणघाटी ग्रामीण सड़क टिकलूडीह के समीप एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या जेएच 10सी एच 7266 हिरणपुर से बीचामहल की ओर जा रही थी इसी दरमियान टिकलूडीह के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना लिट्टीपाड़ा पुलिस को दिया गया, सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए।