Search
Close this search box.

Search

December 15, 2024 11:17 pm

Search
Close this search box.
लेटेस्ट न्यूज़

धान क्रय केंद्र का डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से किया उद्घटान

जिले के 20 लैंप्स में धान की अधिप्राप्ति प्रारंभ कर दी गई है। इस वर्ष धान का एमएसपी 2300 रुपये व बोनस 100 रुपये प्रति क्विंटल किया गया तय।

सतनाम सिंह

पाकुड़। रविवार को जिला के 20 लैंप्स व पैक्स में धान की अधिप्राप्ति प्रारंभ कर दी गई है। इस कड़ी में जिला के कालिदास लैम्पस पाकुड़ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिला के उपायुक्त मनीष कुमार पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार, एमओ सुमित कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त महोदय मनीष कुमार ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र से किसानों को फायदा होगा। सरकार का धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का मकसद किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाना है। किसान अपने धान सरकार की ओर से निर्धारित समर्थन मूल्य 2300 रुपए और 100 रुपये बोनस के साथ कुल 2400 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाएगा। वहीं धान की बिक्री के बाद किसानों को 50 फीसदी राशि का भुगतान तत्काल ही उनके संबंधित बैंक खातों में कर दिया जाएगा। इससे जहां किसानों को फायदा होगा, वहीं बिचौलियों से किसान को मुक्ति मिलेगी। किसान धान खरीदने के लिए पैक्स में अपना धान मैसेज मिलने के बाद लाए। उन्हें धान बेचने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी और पैक्स का कार्यालय निर्धारित समयानुसार खुले रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर