अतिक्रमण मुक्त अभियान का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक
सड़क सुरक्षा एवं जिला के सौंदर्यीकरण को लेकर चलाया गया अतिक्रमण – उपयुक्त पाकुड़
यह कार्रवाई जन शिकायत एवं बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए की गई है जो आगे भी जारी रहेगी – उपयुक्त पाकुड़।
सुस्मित तिवारी
हिरणपुर( पाकुड़) अतिक्रमण मुक्त अभियान चलने के उपरांत रविवार संध्या उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक पाकुड़ प्रभात कुमार ने अतिक्रमण मुक्त अभियान का पैदल चलकर लिया जायजा। इस संबंध में उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार ने बताया कि लोगों का तरह-तरह का शिकायत अतिक्रमण को लेकर आ रहा था, इन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटना भी हो रही थी। इसको लेकर कार्रवाई की गई है यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सड़क सुरक्षा एवं जिले के सुंदर जी कारण को लेकर यह अभियान चलाया गया है। उपायुक्त ने ठंड में जलाए जाने वाले अलाउड की व्यवस्था भी देखें और अंचलाधिकारी को निर्देश दिए की रात लगभग 8:00 बजे तक या जनमानस की उपस्थिति बाजार में रहने तक अलाव की व्यवस्था जारी रहनी चाहिए इन्होंने ठंड को देखते हुए कंबल वितरण भी आज से करने का बात कही। इन्होंने कहे हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं कि कहीं भी ठंड के कारण किसी को और सुविधा न हो।