सतनाम सिंह
पाकुड़। मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में गिट्टी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और गंभीर हमले के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहले पक्ष से अनिकुल शेख (25 वर्ष), पिता एस्ताकिम शेख ने अपनी शिकायत में बताया कि 30 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 3 बजे उनकी ट्रैक्टर से गिट्टी के ऊपर से गुजरने के कारण मंजूर शेख, पिता हसरत शेख ने गाली-गलौज किया। जब इसका विरोध किया गया, तो मंजूर शेख ने चाकू से पेट पर हमला कर दिया, जिससे अनिकुल गंभीर रूप से घायल हो गए। अनिकुल की मां ने बीच-बचाव किया, तो उन्हें भी पीटा गया और उनके कान की सोने की बाली छीन ली गई। दूसरे पक्ष से मंजूर शेख (25 वर्ष), पिता हसरत शेख ने शिकायत में आरोप लगाया कि अनिकुल शेख और उनके परिजनों ने जानबूझकर उनके गिट्टी के ऊपर से ट्रैक्टर और जेसीबी चलाकर नुकसान पहुंचाया। मना करने पर अनिकुल और उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से उनके घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने घर की ग्रील तोड़कर सामान बर्बाद किया और मंजूर शेख को लाठी से बुरी तरह पीटा, जिससे उनका बायां हाथ टूट गया। इसके अलावा, उनकी मां के कपड़े फाड़ दिए गए और 10,000 रुपये नकदी और सोने के गहने लूटने का भी आरोप है। मालपहाड़ी ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। घटना के बाद घायल पक्षों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कहा है कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।