एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के सिंघना गांव में महेशपुर विधायक व झामुमों युवा नेत्री के प्रयास से दो नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. ज्ञात हो कि बीते 6 दिसंबर की रात को सिंघना गांव के दो मुहल्ले में अज्ञात चोरों के द्वारा तीन ट्रांसफार्मर से कोईल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने विभाग सहित स्थानीय विधायक को जानकारी देते हुए नया ट्रांसफार्मर की मांग की गई. जहां शनिवार को विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी व झामुमों युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी के प्रयास से सिंघना गांव के लोगों के लिए दो नये ट्रांसफार्मर लगवाने पहल की गई. इधर गांव में ट्रांसफार्मर लगने पर बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, मुख्तार मियां, अरुण मरांडी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक व युवा नेत्री के प्रति अभार प्रकट किया।