राजकुमार भगत
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का सही ढंग से मूल्यांकन हो सके और जिले का रिजल्ट शत-प्रतिशत हो। इसी के मद्देनजर पाकुड़ में परख साप्ताहिक परीक्षा का आयोजन जिले के सभी विद्यालयों में किया जा रहा है। शुक्रवार को इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने पीएमश्री हरिणडांगा +2 विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चल रहे परख साप्ताहिक परीक्षा का जायजा लिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी बच्चों से कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का परख साप्ताहिक परीक्षा लिया जा रहा है, ताकि छात्रों की कमी को दूर किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि परख साप्ताहिक परीक्षा से बेहतर होगा रिजल्ट। मैट्रिक और इंटर के एग्जाम के तर्ज पर ओएमआर शीट के निगरानी में एग्जाम देने का प्रेशर, किस सवाल के जवाब ज्यादा समय लग रहा है उसका मूल्यांकन जैसी समस्याओं का समाधान बोर्ड एग्जाम से पहले ही परख साप्ताहिक परीक्षा के जरिए लिया जा रहा है। सभी बच्चों ने इसके लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस परीक्षा के बाद मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में गलती की संभावनाएं कम हो जाएगी और उनका रिजल्ट बेहतर होगा। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एपीआरओ पवन कुमार उपस्थित थे।

Related Posts

कांग्रेस कार्यालय में हुई अहम बैठक, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा, कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत।










