Search

September 14, 2025 11:04 am

सखी दिवस पर उपायुक्त ने सखी मंडल के दीदियों को दी बधाई, आत्मनिर्भरता के लिए किया प्रेरित।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)सखी दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के नवाडीह,पटवारा एवं बड़ा मरगो गांव में आयोजित सखी संगवाद कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार उपस्थित होकर सभी जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों को बधाई दिया। उपायुक्त सर्वप्रथम नवाडीह पंचायत भवन पहुंचे।जहां उन्होंने उपस्थित सभी सखी दीदियों को सखी दिवस की बधाई दिया और सभी दीदी अच्छे तरीके से कार्य करने को कहा। उन्होंने सखी दीदी को दिए जाने वाले राशि से अपने गांव घर मे कुटीर उद्योग के जरिए अपनी आमदनी बढ़ाने। घर मे बकरी पालन, मशरूम उत्पाद, स्टोबेरी, सहित अन्य सब्जी का खेती करने को लेकर प्रोत्साहित किया।साथ ही उन्होंने दीदियों को गांव के किसानों द्वारा उपजाए हुए धान को सरकारी लेम्प में बेचने को कहा।उन्होंने कहा सरकारी लेम्पस में धान को बेचने से बाजार से ज्यादा मूल्य मिलेगा। दीदियों को बच्चे को रोजाना स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भेजने को कहा। साथ ही उपायुक्त ने दीदियों को अच्छे कार्य कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। इसके पश्चात उपयुक्त पटवारा एवं बड़ा मारगो गांव पहुंचा जहा सखी दीदियों के द्वारा उपायुक्त का पहड़िया रीति रिवाज से स्वागत किया।उपायुक्त ने उड़ान परियोजना के अंतर्गत पीभीटीजी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों से संगवाद किया एवं बच्चों के बीच स्कूली बेग, कॉपी, कलम फुटबॉल का वितरण किया। उपायुक्त ने पीभीटीजी पाठशाला के संचालक मीना मालतो का सराहना किया एवं वाटर फ़िल्टर, सोलर लाइट भेंट किया। इसके पश्चात गांव के सखी दीदियों से संगवाद कर सखी दिवस का बधाई दिया। उन्होंने कहा सखी दीदी बेहतर कार्य करे। सखी दीदियों को और अधिक जागरूक करने को लेकर महीना में दो दिन सखी संगवाद एवं सखी दिवस का आयोजन करें।दीदी जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने गांव के ग्रामीणों की स्वास्थ की सुधार को लेकर आगामी चार जनवरी से स्वास्थ शिविर लगाकर लोगो का स्वास्थ जांच किया जाएगा। इसके पश्चात उपायुक्त ने गांव के सखी दीदियों के बीच कंबल का वितरण किया गया।मौके बीडीओ संजय कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा , त्रिभुवन कुमार सिंह, जन्मजय बाउरी, वंदना कुमारी, पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

img 20241224 wa00231088579010847072342
img 20241224 wa00246441681883428245906

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर