Search

July 31, 2025 4:32 am

दिन दिहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बंद घर का दरवाजा तोड़ नगदी व जेवरात पर किया हाथ साफ,मामला दर्ज।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा ओपी थाना क्षेत्र के सिमलोंग पहाड़ गांव में घर से समान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार अजय पहाड़िया सिमलोंग ओपी थाना क्षेत्र के सिगलोंम पहाड़ गांव के रहने वाला है उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि 5 जनवरी समय करीब 1 बजे घर का दरवाजा में लगा ताला को तोड़कर चोर घर में घुसकर बाकसा में रखें सोना व चांदी के जेवर, मोबाइल ,व 35 हजार रुपय सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया गया। जिसको लेकर पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है । अजय पहाड़िया बताया कि सुबह घर का ताला बंद कर खलियान में काम कर रहे थे । दोपहर को जब भोजन करने के लिए घर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और बस का में रखे सामान इधर-उधर गिरी हुई है। जब बसका में रखे सामान को खोजा गया तो बसका से सोना, चांदी का जेबर सहित पैसा नहीं मिला।चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। वहीं ओपी थाना विनोद कुमार ने बताया कि थाना में चोरी को लेकर मामला दर्ज की गई है। साथ ही मामला का छानबीन किया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand