Search

July 31, 2025 9:37 am

सर्दी बढ़ी, स्कूल बंद लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़

सतनाम सिंह

पाकुड़. पाकुड़ जिले में शीतलहर का कहर जारी है. तापमान लगातार गिर रहा है, और सरकार ने आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इस बीच, आंगनबाड़ी केंद्र खुले होने से छोटे बच्चों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है. जिला कृषि मौसम विज्ञान केंद्र के के मुताबिक पाकुड़ में ठंड बहुत ज्यादा है जहां शीतलहर के इस दौर में भी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहने से छोटे बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है.वहीं पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका से हमने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमें कभी छुट्टी नहीं मिलती. इस ठंड में छोटे बच्चे खुद को संभाल नहीं पाते. बच्चों के माता-पिता कपड़े पहनाकर भेजते हैं, लेकिन बच्चे उन्हें उतार देते हैं. ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने का डर बना रहता है.

छोटे बच्चों की सेहत पर खतरा

छोटे बच्चों से बातचीत में उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की मैंम उनलोगों को छुट्टी नहीं देतीं. बच्चों के अभिभावक भी इस स्थिति को लेकर परेशान हैं.सवाल यह उठता है कि जब बड़े बच्चों के लिए स्कूल बंद किए जा सकते हैं, तो छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का निर्णय क्यों नहीं लिया जा रहा है। प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए, ताकि ठंड से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

सीडीपीओ सविता कुमारी ने क्या कहा?

पाकुड़ ब्लॉक के सीडीपीओ सविता कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की छुट्टी के लिए विभाग द्वारा कोई नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुई है। आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व के भांति संचालित है। विभाग द्वारा जो निर्देश आएगा उसका अक्षरस पालन किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand