Search

October 15, 2025 1:45 pm

जिप सदस्य के द्वारा असहाय एवं गरीब महिला पुरुषो के बीच किया कंबल का वितरण।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के गायबथान पंचायत के विभिन्न गांव में जिप सदस्य सह झामुमो नेता समसून मुर्मू ने शुक्रवार को असहाय गरीबों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया । वही इस मौके पर समसून मुर्मू ने जानकारी देते हुए कहा की गायबथान पंचायत में ठंड को देखते हुए असहाय , वृद्ध,महिला पुरुषो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है साथ ही पोखरिया पंचायत के पकड़ीपाड़ा गांव के पिछले 15 वर्षो से फुलमनी मरांडी पति बाबूराम मुर्मू उम्र 60 वर्ष चलने में दिक्कत हो रहा था। जिसे देखते हुए ट्राई साइकिल दिया गया । उन्होंने कहा की हमेशा से ही लोगो के मदद किए आगे रहते है । मुझे मदद करके सकून मिलता है । इस अवसर पर अब्दुल हनान मियां ,मिस्त्री मुर्मू एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।

img 20250110 wa00211128715838710581940

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर