इकबाल हुसैन
महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते गरीब,असहाय एवं बुजुर्गों में कंबल का वितरण जा रहा है।पंचायत स्तर पर भी जरूरमंदों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर तबके के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।हेमंत सोरेन की सरकार अबुआ सरकार है।अपने हर वादे को पूरा करने वाली सरकार है। अपने वादे के अनुरूप मुख्यमंत्री ने मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए भेजना शुरू कर दिए हैं।सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय सिन्हा,प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,प्रखंड उपाध्यक्ष रूहुल अमीन,जेम्स सुशील हेंब्रम,सोशल मीडिया प्रभारी इकबाल हुसैन,डॉन मुर्मू, निरोज मड़ैया ,डॉन मुर्मू , कालिदास सोरेन, पप्पू अंसारी, अरशद मंडल,मधु शेख , सेंटू शेख ,हलीम शेख ,नसीर शेख, सीटूल शेख समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।
