कैंप में 115 लोगों को योगाभ्यास भी कराया गया।
राजकुमार भगत
लिट्टीपाड़ा के कैरोदली, पाकुड़ के झिकरहटी, हिरणपुर के मनिडंगा, लिट्टीपाड़ा के रोडगो, महेशपुर के डांगापाड़ा एवं अमड़ापाड़ा के धर्मशाला में आयुष विभाग की ओर से गुरुवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 343 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया। डॉ अमरेश कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश डॉ सौरभ विश्वास, डॉ अशोक मेहता, डॉ मिथलेश सिंह, डॉ राजेश कुमार एवं डॉ कुलेश कुमार ने बताया की इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच निशुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई। कैंप में योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेता है तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकता है। अगर मनुष्य रोजाना 30 मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करें तो वह स्वस्थ रह सकता है।
17 जनवरी 2025 को लिट्टीपाड़ा के करियोडीह, पाकुड़ के तिलभिट्टा, हिरणपुर के डांगापाड़ा चौक, लिट्टीपाड़ा के रोडगो, महेशपुर के तेतुरिया एवं अमड़ापाड़ा के छोटापहाड़पुर में आयुष जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं जांच किया जाएगा।