Search

October 26, 2025 5:18 am

आउटरीच कार्यक्रम में झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया कार्यक्रम आयोजित।

सतनाम सिंह

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय गगनपहाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स अमूल्य रत्न रविदास, एजारूल शेख ने बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा घरेलू हिंसा, समेत समाज के कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक की साथ ही सकारात्मक सोच एवं कानूनी अधिकार को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं जिला के सभी प्रखंडों में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने घूम घूम कर साइबर अपराध, मानव तस्करी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ द्वारा योग्य व्यक्ति को अपने वाद के लिए निःशुल्क अधिवक्ता की मिलने वाली सुविधा , समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जागरूक पर्ची वितरण किया।
पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के टीम द्वारा नब्बे दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के महत्व पर विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया।

img 20250120 wa00047803148588084404493
img 20250120 wa00034231789677089767382

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर