Search

December 22, 2025 3:58 am

सरस्वती शिशु मंदिर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर प्रधानाचार्य कुशल कुमार सहित सभी आचार्य एवं भैया बहनों ने भारत माता सहित नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर विद्यालय के विभिन्न कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं भैया बहनों के द्वारा खेलकूद, रंगोली, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय के भैया बहनों ने सुभाष जयंती पर प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने का शपथ लिया । मौके पर प्रधानाचार्य कुशल कुमार ने बच्चो को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की तरह देश भक्त बनने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी उपस्थित रहे।

img 20250123 wa00215295924788738963104

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर