Search

October 28, 2025 1:27 am

सड़क सुरक्षा माह के तहत बाइक रैली का आयोजन।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाने को लेकर युवाओं को किया जागरूक।

सतनाम सिंह

पाकुड़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, और अन्य अधिकारियों ने हेलमेट लगाकर बाइक चलाई। रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और हेलमेट के महत्व को समझाना था।
रैली को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने रवाना किया। रैली में प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नारों और संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के आकड़ों को देखने पर पता चलता है कि अधिकतर दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन शामिल होते हैं और जिनकी दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही वह हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि आम जनमानस को दो-पहिया वाहन चालक व उसके साथ बैठे सहयात्री को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना, मोटर कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करना, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नहीं करना, खतरनाक ढंग से एवं तेज गति से वाहन चलाने इत्यादि जैसे सड़क सुरक्षा यातायात के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा, पुराना सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 10 लोगों ने रक्तदान किया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि रक्तदान जीवन दान के समान है और दुर्घटना में चोटिल हो जाने की स्थिति में रक्त की उपलब्धता के कारण जान बचाई जा सकती है।

img 20250128 wa00285844908883898140209
img 20250128 wa00296047358208425076301
img 20250128 wa00274920943848755714648
img 20250128 wa00308522803058775223986

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर