स्वराज सिंह
पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र में एक वांछित अपराधी के घर पुलिस ने इस्तिहार चिपकाया है। अपराधी शिवाजी सिंह उर्फ सुमित सिंह, पिता- राम रंजन सिंह, ग्राम-थानापड़ा, थाना-नगर थाना, पाकुड़ के खिलाफ नगर थाना में आईपीसी की धारा 406/420 के तहत कांड 231/20 दर्ज है। पुलिस ने अपराधी के घर विधिवत इस्तिहार चिपकाकर पिता एवं स्वतंत्रत साक्षियों के समक्ष तमिला कराया और चेतावनी दी कि थाना या संबंधित न्यालय में आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई में अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव और अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
Related Posts
Also Read: फाइनल में अमरभीटा टीम ने सरसा को हराया।