Search

March 14, 2025 8:21 pm

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, 28 संकुल संगठनों के पदाधिकारियों ने लिया भाग।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार से पाकुड़ जिला में संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अंतर्गत चल रहे जिला स्तरीय जिला की सभी 28 संकुल संगठनों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।इस कार्यशाला को जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा के देख रेख में किया जा रहा है।28 संकुल संगठनों के अध्यक्ष सचिव एवं छह प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जिला के सभी 28 संकुल संगठनों के पदाधिकारीयों का संकुल संगठनों के सभी खाताबही का संधारण एवं संकुल संगठनों के द्वारा संचालित, सभी गतिविधियों का कार्य योजना तैयार करना है, साथ ही सामाजिक समावेशन, वित्तीय समावेशन एवं आजीविका से संबंधित सभी गतिविधियों का विस्तार पूर्वक चर्चा करना है। ये कार्यशाला प्रत्येक साल की भांति इस साल भी किया जा रहा है। इस कार्यशाला में जिला से जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं सभी थीम के जिला प्रबंधक शुभम कुमार, रीता कुमारी, श्वेता सिंह,आशीष रंजन, रूमा जी एवं पाकुड़िया प्रखंड से वासुदेव प्रसाद साहा एवं राजीव कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर