Search

October 17, 2025 12:44 am

चार फरवरी को कलश यात्रा के साथ होगा महारूद्र यज्ञ तैयारी शुरू

एस भगत

पाकुड़। शहर के माइनिंग ऑफिस के समीप रुद्रनगर में 16वीं बार सात दिवसीय श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों पर हैं।
जहां चार फरवरी को कलश यात्रा के साथ महारूद्र यज्ञ शुरू होगा । यज्ञ में बैठने वाले प्रतिमाओं की बनाने की शुरुआत मूर्तिकार द्वारा कार्य जारी है । यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा यज्ञ मंडप तैयार किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया की महारुद्र यज्ञ की शुरुआत 2006 से हुई थी, किसी कारण वश 5 साल के लिए स्थगित था । 2025 के फ़रवरी माह के 4 तारीख से शुरू होकर 11 तारीख को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ की समाप्ति होगी
आचार्य पंडित संतोष तिवारी द्वारा बताया गया की पाकुड़ के अलावे झारखंड और बिहार से पुरोहित यज्ञ में पधारेंगे ।

img 20250130 wa00053101946719537318614

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर