Search

July 1, 2025 11:24 pm

सड़कों पर बहता नाली का गंदा पानी से राहगीर परेशान

एस भगत

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 के छोटी अलीगंज लायंस क्लब के समीप से गुजरने वाले राहगीर गंदे नाली का पानी बेतहाशा सड़कों पर बहने से परेशान है । गंदा पानी सड़क पर बहता है जिससे स्थानीय लोगों को गंदे पानी से बीमारी फैलने का डर सता रहा है । लोग इस रास्ते से होकर पूजा अर्चना करने भी जाते है,स्कूली बच्चे यूनिफॉर्म पहन इस रास्ते स्कूल बस पकड़ने जाते है उन्हें छींटे पड़ने का डर व गंदे होने का डर लगा रहता है । नाली का गंदा पानी का सड़कों पर बहने की शिकायत कई बार नगर परिषद को मौखिक व लिखित रूप से किया गया है । लेकिन अब तक नाली की सफाई के प्रति नगर परिषद विभाग द्वारा कोई रुचि नहीं लिया गया । शहर के क‌ई गली मोहल्लों की नालियों की सफाई किया जा रहा है लेकिन लायंस क्लब के सामने नाली के गंदे पानी से सड़कों का जल मग्न होना विभाग को नहीं दिखता है। बड़े विभागीय कर्मी के अलावा अन्य लोगों के घर का गन्दा पानी इस नाली से मिलता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर