Search

July 1, 2025 5:08 pm

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गई भवविनी विदाई

राजकुमार भगत

पाकुड़। शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में कक्षा दसवीं  और बारहवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह (फेयरवेल पार्टी) सह गुड लक पार्टी  का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्कूल के  निदेशक अरुणेंद्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित और मां सरस्वती वंदना से किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भावभीनी विदाई देते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के नवीं  और ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए ग्रुप डांस, सिंगिंग, म्यूजिकल गेम्स,  अवार्ड शो, आदि की मनमोहक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बने रहे। मंच का संचालन नवीं और ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सिया, नयनसी, अंशिका और अलिशा ने किया।  दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। विद्यालय के प्राचार्य जे.के शर्मा इस समारोह में उपस्थित न होते हुए भी अपने संदेश में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई का क्षण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए दर्द देने वाला होता है, लेकिन ये एक ऐसा विदाई समारोह है जिसमें शिक्षकों के मन का सारा दुलार और प्यार बाहर आता है जबकि बच्चों के लिए भी सबका स्नेह , प्यार और आशीर्वाद पाने का विशेष अवसर बन जाता है। इसलिए आज के इस तरह के आयोजनों को हम विदाई समारोह न बोलकर सम्मान समारोह बोलें तो ज्यादा बेहतर है। स्कूल के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कक्षा दसवीं  और बारहवीं के छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जीवन के नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। आप उस चौराहे पर खड़े हैं, जहां से जीवन के कई रास्ते खुलते हैं। इस चौराहे पर आपको कई मित्र और सलाहकार तथा सहयोगी भी मिलेंगे जो आपके जीवन को बना भी सकते हैं और आपके जीवन को नर्क भी बना सकते हैं। अतः आप ऐसे मित्रों, सलाहकारों एवं सहयोगियों से सावधान रहकर अपने दृष्टि को अर्जुन की तरह लक्ष्य की ओर केंद्रित रखना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य  कामना की ।कक्षा 12वीं के आदित्य को ‘मिस्टर फेयवेल’ और  वैष्णवी को ‘मिस फेयरवेल’ के खिताब से नवाजा गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर