डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध और रात 10 बजे के बाद साउंड पर प्रतिबंध।
पाकुड़िया आगामी बसंत पंचमी सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार को पाकुड़िया थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वहीं इस शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा पंडाल एवं प्रतिमा विसर्जन पर डीजे में पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। एवं रात को 10 बजे के बाद पूजा पंडालों पर किसी भी प्रकार का साउंड नहीं बजाना है साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि सरस्वती पूजा में अशांति व्यवस्था फैलाने वाले पर एवं भड़काऊ व फुहड़ गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस की असमाजिक तत्वों पर हमेशा नजर रहेगी। वहीं बैठक में विभिन्न गांव के पूजा पंडाल, विसर्जन स्थल, विसजन रूट को लेकर भी एक-एक कर सभी गांव से जानकारी प्राप्त किया।बैठक में मौके पर एएसआई महादेव चौधरी, नील नाथ सिंह, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम मियां, दीपक साहा, मोहन चौबे, विकास भगत सहित अन्य सैकड़ो गन्य मान्य लोग एवं पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।