Search

September 15, 2025 10:54 am

नगर क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान।

राजकुमार भगत

पाकुड़ के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अंबेडकर चौक से लेकर स्वामी विवेकानंद चौक तक सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान में सिटी मैनेजर मृत्युंजय पांडे, टैक्स दारोगा आनंद कापड़ी, शमशेर, अभियंता विमल कुमार, सुमन कुमार और नगर परिषद के अन्य कर्मी मौजूद रहे। दुकानदारों और विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि भविष्य में सड़कों और नालों पर अतिक्रमण न करें और अपने दुकानों का विस्तार न करें।यह कार्रवाई पाकुड़ में सड़कों को मुक्त करने और यातायात को सुगम बनाने के लिए की गई है। नगर परिषद प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि सड़कों पर अतिक्रमण न हो, यह अभियान चलाया है।

img 20250201 wa00334959195204552329231

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर