Search

October 27, 2025 1:24 am

सात दिवसीय महारूद्र यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू।

एस भगत

खदानपाड़ा स्थित रुद्रनगर में
सात दिवसीय श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर मंगलवार को निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा । डीजे बाजे के साथ कलश यात्रा रुद्र नगर से शुरू होकर अंबेडकर चौक होते हुए शिव शीतला मंदिर पहुंचेगी जहां श्रद्धालुओं द्वारा कलश भरकर गांधी चौक तांतीपाड़ा, राज हाई स्कूल चौक होते हुए यंगस्टर पहुंचेगी । कलर्स शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिला बच्चे कलश शोभा यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । महारुद्र यज्ञ 16 वीं बार किया जा रहा है । कलश यात्रा के साथ दोपहर 2:00 बजे राम धुन सह कीर्तन की होगी शुरुआत । चार फरवरी से शुरू होकर 11 तारीख तक यज्ञ संचालित रहेगा । महारुद्र यज्ञ में पाकुड़ के अलावे झारखंड और बिहार से पुरोहित महारूद्र यज्ञ में शामिल हुए हैं । मौके पर समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह,सचिव नीरज यादव, राजा भगत मोनी सिंह, रंजन साहा दर्जन की संख्या में एक समिति के सदस्य कलश यात्रा के श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक ले जाने में जुटे रहे ।

img 20250204 wa00281263857917181368517

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर