Search

July 30, 2025 10:20 pm

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए-आईडीए अभियान, लाभुकों को खिलाई जाएगी दवा।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए-आईडीए कार्यक्रम 2025 के सफलता हेतु सभी पंचायत मुखिया एवं पंचायत सदस्य समिति को प्रशिक्षण पोर्जेक्टर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम पाकुड़िया प्रखंड के प्रमुख कालिदास मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भारत भूषण भगत ने बताया की पाकुड़िया प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए आइडिए कार्यक्रम 2025 दिनांक 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा जिसमें दो वर्ष अधिक उम्र के लोगों को खिलाई जाएगी। जिसमें पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सभी गांव के योग्य लाभुकों संख्या 112962 है जो 10 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्र में योग्य लाभुकों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी एवं 11 फरवरी से 25 फरवरी तक दवा प्रशासकों द्वारा घर-घर जाकर सभी योग्य लाभुकों को को दवा खिलाई जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया है की फाइलरिया एक वेक्टर जनित ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से प्रभावित अंगों जैसे हाथ,पांव का फूलना तथा हाइड्रोसील होता है यह फाइलेरिय वह वुचेरिया व्हेनक्राफ्टिं नमक कॄमी की वजह से फैलता है जो कुलेक्स मच्छर के द्वारा फैलाया जाता है उन्होंने बताया कि तीसरा चरण होने के बाद बीमारी ठीक नहीं होता है, इसीलिए बीमारी होने से पूर्व ही सभी योग्य लाभुकों को डीईसी की गोली अल्बेंडाजोल उम्र के अनुसार एवं आईवरमैक्टिंन की दवा ऊंचाई के अनुसार साल में एक बार जरूर सेवन करना चाहिए।याद रखें दवा किसी भी स्थिति में खाली पेट में नहीं लेना चाहिए एवं दवा दवा प्रशंसकों के सामने ही सेवन करना चाहिए इससे कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है जो तुरंत प्रभावित व्यक्ति के यहां पहुंच जाएंगे इस बैठक प्रभात चिकित्सा पदाधिकार प्राधिकारी डॉक्टर भरत भूषण भगत भगत , केटीएस संजय मुर्मू, नीत्य कुमार पाल, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, सीटेश टुडू, पिरामल से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गौरव कुमार, एवं सभी मुखिया एवं पंचायत सदस्य समिति उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand