Search

December 30, 2025 1:12 am

प्रोजेक्ट एस० आई० पी० के अंतर्गत कार्यालयों एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालय में चलाया गया साफ सफाई अभियान।

समाहरणालय में बनी नाली में जमा गंदगी को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया साफ

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों ने झाडू लगाकर परिसर में विभिन्न स्थानों पर फैली गंदगी को किया साफ

इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है, ताकि स्वच्छ वातावरण में कार्य करने की आदत डाली जा सके।

सतनाम सिंह

प्रोजेक्ट एस० आई० पी० (सस्टेनेबली इंप्रूविंग पाकुड़) के अंतर्गत समाहरणालय के सभी कार्यालयों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस पहल के तहत समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों और प्रखंड स्तरीय कार्यालय में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया। उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारीयों सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अपने अपने कार्यालयों की साफ-सफाई में जुटे रहे। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि स्वच्छता से न केवल कार्यालय का वातावरण सुधरेगा, बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। सफाई अभियान के दौरान कचरा प्रबंधन, फाइलों की व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव और कार्यालय परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया।

img 20250209 wa0013857841979144778523
img 20250209 wa00145286750302886213887
img 20250209 wa001767830314179659139
img 20250209 wa00153523467846726629378

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर