Search

July 7, 2025 10:38 am

झामुमो प्रखंड कमिटी की बैठक सम्पन्न, सदस्यता अभियान में तेजी लाने को लेकर जिला अध्यक्ष ने दिया निर्देश।

राजकुमार भगत

पाकुड़ जिले के झिकरहटी पंचायत में झामुमो प्रखंड कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संयोजक प्रमुख एजाजुल ईस्लाम ने की, जबकि जिला अध्यक्ष श्याम यादव भी मौजूद थे। बैठक में झिकरहटी पश्चिम, उदयनारायणपुर, झिकरहटी पूर्वी और किस्मतकदमसर पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए। संयोजक प्रमुख एजाजुल ईस्लाम और जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के सदस्य बनाएं और सशक्त पंचायत कमेटी का गठन करें। इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, उपाध्यक्ष अजफरुल शेख, फिरोज अली, कौसर शेख, मोबारक हुसैन, फुरकान शेख फिटू शेख, बारीक शेख, सफीकुल इस्लाम, फेकारुल और जोरसीद शेख सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर