Search

September 14, 2025 10:00 am

झारखंड राज्य पेंशनर समाज शाखा का वनभोज सह पेंशनर समाज संगठन पुर्नगठन आयोजन संपन्न।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सोमवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज शाखा महेशपुर प्रखंड के सदस्यों ने वनभोज सह पेंशनर समाज संगठन पुर्नगठन का आयोजन किया गया. वनभोज सह समाज संगठन पुर्नगठन पेंशनर के सदस्य सुशील हेम्ब्रम के अध्यक्षता में किया गया. वही पेंशनर समाज के सदस्यों ने पेंशनर समाज संगठन पुर्नगठन में प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह, उपाध्यक्ष गोवर्धन ठाकुर, महसीन अली विश्वास, सचिव प्रल्हाद भगत, संयुक सचिव सर्वाडीनी हांसदा, आबू नासेर, कोषाध्यक्ष प्रयाग कुमार भगत, सह कोषाध्यक्ष गुलाम रसूल, अंकेक्षक पंचानन दास, सह अंकेक्षक मालती कुमारी को चुना गया. वनभोज कार्यक्रम में मासिक बैठक कर पेंशन नियमित व समय भुगतान, संगठन के विस्तार व एकता पर जोर दिया गया. वही सभी सदस्यों ने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से यह आयोजन सभी के सहयोग से करते आ रहे हैं. कहा कि वे भावी पीढ़ी के लिए कुछ कार्य कर जाना चाहेंगे. ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें याद करें. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह, प्रखंड सचिव प्रल्हाद भगत, प्रयाग कुमार भगत, लोइस हेम्ब्रम, साईमन हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर