अधिकारियों ने एक सप्ताह में समस्या समाधान का दिया आश्वासन।
इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के पोडरा गांव में भीषण जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंगलवार को महेशपुर- शहरग्राम मुख्य पथ को बांस बल्ला व पतीला रखकर घण्टो सड़क जाम कर दिया. वही पोडरा गांव के सैकड़ो महिला व पुरूष ग्रामीणों ने जमकर विभाग व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव का चापानल व जलमीनार खराब पड़ा है. ग्रामीण एक किलोमीटर दूर झरना का पानी लाकर पानी पीने को मजबूर हैं. पेयजल की मांग को लेकर कई बार संबंधित विभाग के अधिकारी को आवेदन दिया गया है, लेकिन उन लोगों के समस्या का समाधान विभाग द्वारा नहीं किया गया है. बताया कि बीते दो वर्ष पूर्व पीएचडी विभाग के द्वारा जल मीनार का निर्माण कराया गया था. उक्त निर्माण के समय 750 फीट गहराई करना था, लेकिन संबंधित ठेकेदार के द्वारा मात्र 120 फिट गहराई कर जैसे तैसे मोटर बैठा दिया गया है. इसके बाद से दोनों जलमीनर से पानी नहीं निकला रहा है. जिसके कारण गांव में पेयजल के लिए भीषण संकट है. उधर जाम महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव व महेशपुर पुलिस जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को सड़क जाम हटाने को लेकर काफी समजाया. लेकिन प्यासा ग्रामीणों ने त्वरित पेयजल संकट को दूर करने को लेकर अड़े रहे. वही करीब ढाई घण्टो के बाद अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर दोनों जलमीनार को मरम्मत कराकर ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को दूर की जाएगी।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
