Search

December 23, 2025 11:04 pm

महिला मोर्चा ने बजट पर की चर्चा, मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा बजट बताया।

एस भगत

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आम बजट 25-26 को लेकर कालिकापुर दुर्गा मंदिर में महिलाओं के साथ बजट परिचर्चा हुआ । बजाज बजट परिचर्चा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष साबरी पाल की अध्यक्षता में हुआ । पाल ने महिलाओं के साथ परिचर्चा में कहा कि इस बार का बजट मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले,न है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खेती, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कई ऐलान किए । वहीं मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। अब 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा।नए टैक्स रिजीम के तहत इसकी छूट दी गई है ।
वैसे करोड़ों और लोग ऐसे हो जाएंगे को कोई इनकम टैक्स नहीं देंगे। इसके अलावा डेयरी और फिशरी फार्मर्स के लोन की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है। बुजुर्गों को टैक्स की छूट की सीमा दोगुनी करने की बात कही गई है । प्रधानमंत्री मोदी ने भी वित्त बजट की तारीफ किया है।मौके पर दर्जनों महिलाओं के अलावा केक सिंह, तुलसी वर्धन, किया मंडल शामिल थी

img 20250218 wa00372035306104515159132
img 20250218 wa00385259827192731893856

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर