अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण पाकुड़िया में बुधवार को बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी की अगुवाई में सैकड़ों छात्र छात्राओं के बीच कल्याण विभाग द्वारा उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत मेगा साईकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झामुमो नेत्री पिंकी उपासना मरांडी विशिष्ठ अतिथि बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा उप प्रमुख अर्चना देवी, पंचायत मुखिया अनीता सोरेन, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम , समिति सदस्य दीपक साहा गायित्री देवी थाना प्रभारी अमित कु सिंह सहित अन्य उपस्थित हुए। इस दौरान अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने छात्र छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की बातें कहीं। दरअसल कल्याण विभाग द्वारा उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत आठवीं की छात्र छात्राओं के बीच बीईईओ मर्शिला सोरेन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 28 विद्यालयों में से वर्ष 23-24 का 3 और 24 -25 का 336 कुल 339 साइकिल का वितरण किया गया । इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के 28 विद्यालयों के छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई । बीईईओ मर्शिला सोरेन ने बताया कि उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया । उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सभी विद्यालयों के बच्चों को मिल रहा है । मौके पर बीपीओ अल्फ्रेड मुर्मू , शिक्षक राहुल हेंब्रम, आदि अन्य उपस्थित थे। इधर साईकिल पाकर छात्राओं में काफी खुशी देखी गई ।

