Search

July 1, 2025 11:20 pm

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

अमर भगत

अमड़ापाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रखंड कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें फाइलेरिया उन्मूलन से संबंधित विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान बीते दिनों चलाए गए अभियान की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी मो. खालिद एवं उनकी टीम उपस्थित रही। उन्होंने अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे की रणनीति साझा की। बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूक किया जाए और दवा सेवन को बढ़ावा दिया जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव-गांव तक दवा वितरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए और जागरूकता अभियान को तेज किया जाए, ताकि फाइलेरिया मुक्त समाज की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर